लोहरदगा। जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत हिसरी गांव निवासी नजमुद्दीन अंसारी पिता अजीम अंसारी ने बिजली विभाग के अण्डर कार्यरत जेएमडी कंपनी पर कार्य से बेवजह निकाले जाने एवं 3 माह का मानदेय भुगतान नहीं करने को लेकर डीसी से शिकायत की है। जिसमें नजमुद्दीन अंसारी ने कहा है कि पिछले 4 वर्ष 2017 से बिजली विभाग के जेएमडी कंपनी में कार्यरत थे। परतु एक पहले बेवजह कार्य से निष्कासित कर दिया गया। जिसकी जानकारी साथियों से मिली। साथ ही पिछले जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का 3 माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। इससे परिवार को पालन-पोषण को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिस पर डीसी को अवगत कराते हुए मानदेय भुगतान के साथ कार्य में दोबारा बहाल करने की मांग की है।
बिजली विभाग में कार्यरत कर्मी ने जेएमडी कंपनी पर 3 माह का मानदेय भुगतान नहीं करने एवं कार्य से बेवजह निकालने को ले डीसी से की शिकायत
