लोहरदगा।जिले के मैना बगीचा निवासी हिंडाल्को से सेवानिवृत्त विक्टर बासु और डीएवी स्कूल की शिक्षिका मीता बासु की पुत्री बिपाशा बासु ने एनआईटी क्वालीफाई कर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। जिले के लोगों की सेवा करने की इच्छा जताई। बताते चलें कि उनकी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। जिसमें उन्होंने 2016 की 12वीं की परीक्षा में विज्ञान विषय में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। एनआईटी क्वालीफाई कर एमबीबीएस की पढ़ाई नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज कोलकाता से पूरी की।
बिपाशा बासु ने की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी
