लोहरदगा। जिला पुलिस बल ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को दो देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में कौशल कुमार यादव रांची जिले के बलसोकरा का रहने वाला है। वहीं दीपक यादव लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र और कुशल यादव लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों की उम्र 19 से 23 साल के बीच है। प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि तीनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सरगना कृष्णा यादव के लिए काम करते हैं। पिछले आठ अप्रैल को कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू के स्टोन माइंस में बम फेंकने, पोस्टर बाजी, मशीनों को आग लगाने और दहशत फैलाने सहित कई वारदातों में इनका हाथ रहा है। कैरो थाना क्षेत्र में मजदूरों से मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि कृष्णा यादव के दस्ते के 15 नक्सली और सहयोगी जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन वहां अपने संगठन में रोज नए लड़कों को शामिल कर रहा है। ऐसे लोगों से अपील है कि गलत रास्ते पर न जाएं, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। पीएलएफआई की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी। 7 मई की रात करीब 1:30 बजे कुडू थाना पुलिस ने कौशल और दीपक को संदेह होने पर रोका। इनकी जांच करने पर इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। इन दोनों की निशानदेही पर इनके सहयोगी कुशल यादव को लातेहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नक्सलियों की गिरफ्तारी के अभियान में डीएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर तकनीकी शाखा प्रभारी अभिनव कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे।
लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े पीएलएफआई के तीन नक्सली
