लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर इंटरव्यू देने आ रही दो युवती सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। कंडरा चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों युवती को अंदरूनी गम्भीर चोटें आई है। घायलों की पहचान गुमला थाना क्षेत्र के कोयनारा टोंगरी टोली निवासी पत्रिक बिलू की पुत्री रितिका बिलू तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के बिरसा नगर निवासी थोमस सोरेन की पुत्री एलिन सोरेन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि टीटीसी की परीक्षा देकर एलिन सोरेन अपने सहेली रितिक बिलू के घर लोहरदगा से गुमला गई थी। और सोमवार सुबह दोनों सहेली पल्सर बाइक आरएस 200 से लोहरदगा इंटव्यू देने आ रही थी। इसी क्रम में कंडरा चौक के समीप मोड़ में ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चलाते आ रहा था। जो बाइक को टक्कर मार फरार हो गया। घटना की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दिया गया। सूचना के उपरांत पुलिस घटना स्थल पहुंच क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।
अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवती घायल
