लोहरदगा। लोहरदगा जिला अन्तर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डाँडू निवासी जोखन उराँव के 35 वर्षीय पुत्र विकास उराँव को सेन्हा पुलिस द्वारा घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास उराँव सेन्हा थाना कांड संख्या 31/10 धारा 376 का फरार वारंटी आरोपी है। जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मौके पर एएसआई जमशेद खान दल बल के साथ मौजूद थे।