लोहरदगा। वनवासी कल्याण केंद्र स्तिथ बिरसा नेत्रालय में सोमवार को दो दिवसीय नेत्र शिविर समापन हो गया। जिला अंधापन नियंत्रण समिति द्वारा इस शिवीर में पहुंचे 48 मरीजों के नेत्र की जांच उपरान्त 37 मरीजों की आंख में मोतियाबिंद पाया गया। जिनका ऑपरेशन नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक लकड़ा की टीम के द्वारा किया गया। मौके पर केंद्र के सचिव परमेश्वर साहु, प्रभारी डॉ नंदा प्रसादा सिंह, नेत्र सहायक रीतु रानी टोप्पो, राहुल कुमार, बसन्ती देवी, रश्मि निशा रंजीत आदि मौजूद थे।