लोहरदगा। टीबी मुक्त पंचायत अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से संचालन को लेकर मुखिया सुखमंती टोप्पो की अध्यक्षता में पीरामल स्वास्थ्य द्वारा एक बैठक का आयोजन कुडू प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोलसिमरी में किया गया। जिसमें एएनएम किरण तीर्की, सहिया वीणा भगत एवं धनी देवी, सेविका सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक के दौरान कोलसिमरु पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर एक रणनीति बनायी गई। जिसमे बताया गया कि सभी सहिया महिने में कम से कम पांच व्यक्तियों का स्पूटम लैब जांच हेतु भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर बताया गया कि सभी वार्ड सदस्य अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि एक भी टीबी मरीज जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रह सके। इसके लिए मुखिया के देखरेख में एका डाटा बेस तैयार किया जायेगा। जिसमे टीबी को लेकर पूरी जानकारी एकत्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सहयोग करने वाले निजी प्रदाताओं को भी परिणाम की अधिसूचना और रिपोर्टिंग के लिए दो किस्तों में 1000 एक हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस दौरान मुखिया सुखमंती टोप्पो ने बताया कि टीबी बिमारी को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी ग्रामिणो को टीबी बिमारी के लक्षण जांच एवं उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद तौसिफ अंसारी ने बताया कि दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आ रहा हो, बुखार हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो, बलगम के साथ खून निकल रहा हो, सीने में दर्द हो, वजन घट रहा हो तो अविलंब टीबी की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जरुर कराएं।
कोलसिमरी पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने को ले तय की गई रणनीति
