लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, लोहरदगा से सनई-हपात पथ के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, पाखर-नारीधुर्वा मोड़ पथ के संबंध में अद्यतन प्रगति, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत नये पथ की पृच्छा की गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पाखर-नारी धुर्वा मोड़़ पथ में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर द्वारा जांच किये जाने का निदेश दिया गया है। विभाग द्वारा सात वर्ष से पुरानी ग्रामीण सड़कों को मरम्मति के प्रस्ताव भेजे जाने का निदेश है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अगले सप्ताह के अंतर मरम्मति के योग्य पथों की सूची उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल विभाग, लोहरदगा से तीन उच्च स्तरीय पुलों के प्रशासनिक स्वीकृति संबंधी अद्यतन स्थिति की पृच्छा की गई। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च प्रमण्डल रांची से कुडू-लोहरदगा-घाघरा पथ में नालियों के उपर स्लैब की मोटाई बढ़ाये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई की पृच्छा की गई। इसी प्रकार पथ प्रमण्डल, लोहरदगा द्वारा भी अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई. बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, डीडीएम नाबार्ड समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा
