लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय, कुजरा की तीन छात्राओं को समाहरणालय सभागार में शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एकलव्य आवासीय विद्यालय, कुजरा, लोहरदगा की तीन छात्राओं; ललीता कुमारी, स्वाति कुजूर और किरण तिर्की ने इस वर्ष आईआईटी जेईई, मेंस की परीक्षा पास की है। तीनों छात्राएं 04 जून 2023 को होनेवाली आईआईटी जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गई हैं. छात्राओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी को इंजीनियरिंग की पढाई के लिए बेहतर कॉलेज का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि कॉलेज चुनने का अवसर सिर्फ एक ही बार मिलेगा। जैसा संस्थान का चुनाव करेंगे, वह कॅरियर की दिशा तय करेगा।उपायुक्त द्वारा सहायक जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिया कि तीनों छात्राओं समेत जिला के अन्य छात्र-छात्राओं, जिन्होंने आईआईटी जेईई-मेंस की परीक्षा पास की है, उनके लिए विशेष क्रैक कोर्स की व्यवस्था विज्ञान भवन, लोहरदगा में की जाय। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, विद्यालय की प्रधानाचार्य अमृता मिश्रा समेत तीनों छात्राएं उपस्थित थीं।
जेईई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित
