लोहरदगा। विश्व पर्यावरण दिवस-2023 के अवसर पर राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान भोपाल द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर सफलता की कहानियां के विषय पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता 1-31 मई 2023 तक खुली रहेगी। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक प्रतियोगता में भाग लेने के लिए पात्र है। स्थानीय सरकारें, पंचायत, एनजीओ, आरडब्ल्यूए भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर अपनी सफलता की कहानियां साझा कर सकते हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी को पांच हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को दो हजार रूपये का पुरस्कार राशि दी जाएगी। ये जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ आरएन तिवारी द्वारा दी गई।