लोहरदगा। झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति का लोहरदगा भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है. इस क्रम में 12 मई को समिति का आगमन: 05.30 बजे अपराह्न – लोेहरदगा परिसदन में होगा. 06.00 बजे अपराह्न: लोहरदगा परिसदन में उपायुक्त सहित जिले के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावे जिले के मुख्य नियोक्ता संबंधित कंपनी के सक्षम प्रतिनिधि एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ विशेष समिति की बैठक होगी. तत्पश्चात् स्थल निरीक्षण के बाद 08.00 बजे अपराह्न: समिति का प्रस्थान होगा.