लोहरदगा। मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव सोमवार को किस्को प्रखंड मुख्यालय पहुंचें। जहां ढोल बाजे के साथ स्वागत मंडली द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और स्वागत करते हुए प्रखंड मुख्यालय के सभागार ले जाया गया. जहां जनसुनवाई कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान किस्को अंचलाधिकारी बुडाय सारू ने वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को बुक्के देते हुए स्वागत किया। इसके बाद जनसुनवाई की कार्रवाई शुरुआत करते हुए क्षेत्र की लोगों की समस्या सुनी। जिसमें सभी ने बारी-बारी से समस्या रखी। जिस पर मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही कई मामलों पर बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले अधिकारियों को दूरभाष पर संपर्क कर समस्याओं का त्वरित कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया। जिसमें ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, राशन कार्ड, आवास, बालू उठाव, ब्लॉक में अधिकारियों की कमी, योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किए जाने सहित कई मुद्दों पर शिकायत रखी गई। जिसमें समाजसेवी रौनक अंसारी ने डहरबाटी डैम निर्माण को लेकर मांग रखी. जिस पर मंत्री ने फॉरेस्ट परमिट में समस्या आ रही है की बात कही गई। वहीँ प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने किस्को के देवदरिया, नवाडीह एवं परहेपाट पंचायत क्षेत्र के बालू घाटों को कैटेगरी वन में किए जाने को लेकर अंचल अधिकारी रिपोर्ट के बाद भी खनन विभाग के द्वारा चिन्हित नहीं किए जाने की शिकायत करते हुए चिन्हित करने की मांग रखी गई। जिस पर मंत्री ने डीएमओ से दूरभाष पर संपर्क करते हुए बालू उठाव हेतु कैटगिरी वन में चिन्हित करने को लेकर निर्देश दिया गया। पंचायत अध्यक्ष कबीर अंसारी के द्वारा किस्को प्रखंड में बीडीओ का पद पिछले 6 माह से अधिक समय से प्रभार में चलने से होने वाली समस्या को लेकर तत्काल में बीडीओ पदस्थापित की मांग की गई। जिसमें मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मई जून माह में किया जाएगा। लुइस टोपनो के द्वारा बैंक में राशि निकासी व जमा करने में होने वाली समस्या को रखते हुए डबल काउंटर खोलने की मांग की गई। वहीँ तेजस्विनी परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेखा कुमारी के द्वारा तेजस्विनी परियोजना की सेवा अवधि विस्तार की मांग, पंचायत अध्यक्ष तबरेज़ अंसारी के द्वारा धुर्वा मोड़ से पाखर तक सड़क निर्माण की मांग, मनीष कुजूर द्वारा बेटहट में खेल मैदान हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग सहित अन्य मुद्दे पर लोगों के द्वारा समस्या रखी गई। जिस पर मंत्री ने समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग को समाधान किए जाने को लेकर निर्देश दिया। मौके पर डीपीओ अरुण सिंह, डीएसओ अमित कुमार बेसरा, प्रमुख सुचित्रा भगत,किस्को थाना के थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो, प्रदेश प्रतिनिधि अजय सहदेव, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, विधायक प्रतिनिधि निश्चित जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हाजी शकील, 20 सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष युनूस अंसारी, क़ामिल टोप्पो, कुद्दुस अंसारी,रौनक़ इकबाल, शेख सादिक़, मो आजम, प्रकाश भगत, नसीम अंसारी, खलीक खलीफा सहित अन्य मौजूद थे।
अधिकारी जनता के समस्याओं को प्राथमिकता दें, अन्यथा होगी कार्रवाई : डॉ रामेश्वर उरांव
