लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक में बाइक सवार को धक्का मार ट्रैक्टर फरार हो गया था। इस सड़क दुर्घटना में दो युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका प्राथमिक उपचार सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको द्वारा करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया था। परंतु इलाज के दौरान कोयनारा टोंगरी टोली निवासी पातरिक बिलु की पुत्री रितिक बिलु की मौत हो गई। युवती के मौत की सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात फरार ट्रैक्टर जेएच08एफ4582 को जब्त कर सेन्हा थाना कांड के आलोक में पुलिस कारवाई किया गया और चालक की गिरफ्तारी में पुलिस कारवाई कर रही है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि सड़क दुर्घटना की सूचना के पश्चात पुलिस कारवाई आरम्भ कर दिया गया था। छानबीन के दौरान पता चला कि अज्ञात फरार ट्रैक्टर जमुरा निवासी सुनील भगत है। जिसके विरुद्ध कारवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
