लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी छोटका टोली गांव में पति पत्नी के बीच महीनों से चल रहे परिवारिक विवाद में पत्नी एतमनी देवी ने अपने ही पति दिलेश्वर उराँव को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दी. जिसकी सूचना पुलिस को होते ही त्वरित कारवाई कर एतमनी को गिरफ्तार किया गया। हत्या कांड को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के पश्चात एतमनी देवी ने अपना जुर्म कबूल किया। अनुसंधान के दौरान हत्या कांड की गुथी सुलझते ही मेडिकल जांचोपरत आरोपी पत्नी को न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेजा गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी तीन वर्ष से पति का घर छोड़ अपने बेटी दामाद के घर रहती थी और एक माह पूर्व पति के घर आई थी। इसी बात को लेकर शराब के नशे में आये दिन विवाद होता था। जिससे तंग आकर पत्नी ने टांगी से प्रहार पति की हत्या कर दी।
पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
