द केरल स्टोरी पर बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा पाबंदी लगाया जाना कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ाने के समान : ओम सिंह

लोहरदगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने द केरल स्टोरी पर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा पाबंदी लगाये जाने की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि बंगाल सरकार का यह निर्णय वोट बैंक की सस्ती राजनीति से प्रेरित है। ममता बनर्जी के इस निर्णय से कट्टरपंथियों का मनोबल बढ़ेगा. बंगाल सरकार का यह मनमाना फैसला है। श्री सिंह ने कहा है कि सेंसरबोर्ड के द्वारा इस फिल्म की स्वीकृति प्राप्त है, इस फिल्म पर उठाई गई आपत्तियों को उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया हो तो उसे प्रतिबंधित करना न्यायालय का अवमानना माना जाएगा। भाजपा नेता के कहा है कि ‘द केरल स्टेरी में छल-कपट से धर्मांतरण करने वाले जघन्य अपराधो को उजागर करने का काम किया गया है, वैसे संगठनों के कृत्यों को भी बेनकाब करने की कोशिश की गई है, जो देशद्रोही तथा समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है। श्री सिंह ने मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश सरकारों की सराहना करते हुये कहा है कि इन सरकारों ने अपने राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर लव जिहाद तथा आतंकवादी संगठनों के प्रति जनचेतना बढ़ाने का ही कार्य किया है। बंगाल सरकार के द्वारा द केरल स्टोरी को बंगाल में प्रतिबंध लगाने पर घोर निन्दा की. निन्दा करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष शिखर, मिथुन तमेरा, परमेश्वर भगत, संजय बर्मन, विनोद राय, अजय पंकज, अशोक खत्री, दीपक कुमार, शशि सिंह, राजेश कुमार गुप्ता आदि अन्य के नाम शामिल है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *