लोहरदगा। बजरंग दल द्वारा पूरे भारत में 10 लाख जगह पर एक साथ हनुमान आरती का आयोजन मंगलवार को सभी मंदिर मठ पर किया गया. जिस तरह से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई आतंकी संगठन से की है यह बहुत ही शर्म की बात है. आए दिन जिस तरह से बजरंग दल लोगों को सेवा संस्कार का कार्य करती है वह कांग्रेस पार्टी को बजरंग दल जैसे संगठन पीएफआई नजर आती है. बहुत ही शर्म की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के जो मेनिफेस्टो कर्नाटक चुनाव में लोकार्पण किया उसमें बजरंग दल को बैन करने की बात की. इसी के विरोध में सभी संगठन जैसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, वनवासी कल्याण केंद्र , पतंजलि, विद्या मंदिर, विधार्थी परिसर, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, गायत्री परिवार, गौशाला समिति, सरना सनातन सेवा, योगी सेना और भी धार्मिक संगठन, सभी मठ मंदिर, समितियां और सभी राम भक्तों से अपने अपने क्षेत्र में प्रखंडों एवं गांव गांव तक मंदिर मठ में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसमें जिले एवं प्रखंड तथा गांव के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ और आरती में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए.
बजरंग दल द्वारा सामूहिक हनुमान आरती का आयोजन किया गया
