लोहरदगा। भंडरा प्रखंड के ग्राम पलमी के ग्रामीणों की शिकायत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ पलमी ग्राम पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पलमी ग्राम में जो आंगनबाड़ी केंद्र था वह काफी जर्जर अवस्था में हो गया था कोई दुर्घटना नहीं हो इसलिए पुराने टूटे मध्य विद्यालय में विगत 10 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है। यह भवन भी काफी जर्जर अवस्था में हो गया है. जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण पलमी के लोग अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने से परहेज कर रहे हैं इस वजह से यहां काम करने वाले सेविका एवं सहायिका परेशान हैं. ग्रामीणों ने श्री साहू से नया आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की मांग किए। श्री साहू सेविका एवं ग्रामीणों के साथ जर्जन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तो पाया कि भवन काफी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है. श्री साहू ने ग्रामीणों को कहा कि लोहरदगा में उपायुक्त के द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है उसी तर्ज पर यहां मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का प्रयास करेंगे. श्री साहू ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम को यहां की सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए यहां नया मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र जल्द बनवाने की बात कहें। समाज कल्याण पदाधिकारी ने इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। मौके पर कांग्रेसी नेता परमेश्वर भगत, अमर साव, सेविका सुनीता उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
पलमी के जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के स्थान पर शीघ्र नया भवन बनवाएं विभाग : आलोक साहू
