लोहरदगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र बहादुर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत और मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के आयोजन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त सह डालसा उपाध्यक्ष डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीडीसी समीरा एस, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक खलको डालसा सचिव राजेश कुमार व निंबधक राज कल्याण उपस्थित थे। वहीं 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत और 27 मई को आयोजित होने वाले मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रिलिटिगेशन मामलों का निष्पादन किया जाय। जबकि न्यायालय स्तर पर सिविल प्रकृत्ति के सभी मामले, बिजली, सुलहनीय अपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, भरण-पोषण, चेक बाउंस के मामले, मनी रिकवरी से संबंधित मामले पानी, वन अधिनियम के मामले, उत्पाद विभाग से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के मामलों के साथ-साथ अन्य मामलों से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा। ऐसे 573 मामलों को चिन्हित किया गया है जिसका निष्पादन न्यायालय स्तर पर किया जाएगा। मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सरकारी योजनाओं से लाभ कैसे मिले इस बात का भी मंथन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह डालसा उपाध्यक्ष ने कहा कि 27 मई को सभी प्रखंडों में 11 बजे से 03 बजे तक मेगा विधिक सशक्तिकरण का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इसका लाभ ले सकें। बिजली से संबंधित उपभोक्ताओं के समस्याओं को देखते हुए स्थाई लोक अदालत से इसका हल निकालने पर बल दिया गया। बैठक में डालसा सचिव राजेश कुमार ने विभागीय स्तर पर कुछ समस्याओं को रखा जिसका निराकरण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत व मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के आयोजन को ले प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
