लोहरदगा। जिला के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु बुधवार को अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक पदाधिकारियों के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में हुई। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए राज्य के दो कलाकारों पद्मश्री मुकुंद लाल नायक और मधु मंसूरी हंसमुख को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर उरांव, माननीय मंत्र, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही सांसद धीरज प्रसाद साहू, सांसद सुदर्शन भगत, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी अतिथियों में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिला के स्थापना दिवस पर एक वृहद मंच का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें जेएसएलपीएस के द्वारा दरी-कालीन का स्टॉल, स्थानीय व्यंजन आदि के स्टॉल लगाये जाएंगे। कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल व क्रिकेट के लीग, क्वार्टर, सेमीफाइनल मैच 13 मई से 16 मई तक आयोजित होंगे और फाईनल मैच स्थापना दिवस के दिन आयोजित होंगे। मैच समाप्ति पर सभी प्रतिस्पर्द्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सबसे बेहतर कार्य करनेवाली सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षिका, एएनएम, जेएसएलपीएस सखी समूह की दीदीयां, समाज सेविका आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। अपराह्न 3.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जिसमें जिला के स्थानीय कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों के बाद कलाकार पद्मश्री मुकुंद लाल नायक और मधु मंसूरी हंसमुख द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी जो देर शाम तक जारी चलेगी। सम्मान समारोह व कार्यक्रम से जुड़े अन्य कार्यों के लिए विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया और पदाधिकारियों को उनके दायित्व की जानकारी दी गई। बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, स्थापना उपसमाहर्ता, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी समेत उपस्थित थे।
जिला स्थापना दिवस को ले आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई
