लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु पालन अस्पताल एवं पशु पालन उप केन्द्र कंडरा के समीप शिविर आयोजन कर समाज कल्याण एवं पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वधान में बॉयलर मुर्गी चूजा का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अथिति जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा की प्रखंड क्षेत्र के मुर्गी पालक को मुर्गी का चूजा दिया जा रहा है इससे रोजगार की प्राप्ति होगा। और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मुर्गी पालन कर स्वरोजगार से जुड़ आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन सकते है। साथ ही उन्होंने कहा प्रशिक्षण की जरूरत है तो प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कहा कि मुर्गी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है और यह मुर्गी शीघ्र तैयार होता है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने कहा की प्रति लाभुक को 500 मुर्गी की चूज़ा, 7 बोरा चारा, दवा लाइट बती सभी को निःशुल्क दिया गया। साथ ही रख रखाव की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए कहा गया कि निर्माण शेड का साफ सफाई समय समय पर करते रहें, जिससे मुर्गियों में बीमारी उतपन न हो और आय का स्रोत बना रहे। साथ ही ज्यादा गर्मी से बचाने की सलाह दी गई। और पानी की व्यवस्था रखने की बात कही गई। चूजा वितरण बंसरी, बूटी झखरा मेंतगढ़ा आदि गांव के किसानो के बीच किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र उरांव, डॉ0 मनोज कुमार, अजय कुमार साहू, विश्राम कुजूर आदि उपस्थित थे।
महिलाओं के बीच निःशुल्क चूजा व दवा का किया गया वितरण
