कैरो। कैरो प्रखंड के स्वयंसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी कैरो के मीडिया प्रभारी सादाब अंसारी उर्फ सोनू रजा का चयन रा.उ. उच्च विद्यालय जिंगी, कुडू में आईसीटी इंस्ट्रक्टर के पद पर हो गया है। सोनू रजा कैरो प्रखंड मुख्यालय निवासी मोख्तार आलम के सबसे छोटे सुपुत्र हैं। इनके सबसे बड़े भाई मुबारक हुसैन प्राथमिक विद्यालय हुरहुरी, चान्हों के प्र. प्रधानाध्यापक तथा उनसे छोटे भाई अलीरजा अंसारी राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में प्र. प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोनू रजा की इस सफलता पर सोसायटी के अध्यक्ष महताब आलम, महासचिव खुर्शीद अंसारी, उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी, कोषाध्यक्ष मो. नईम, सोसायटी के संस्थापक सह आजीवन संरक्षक अलीरजा अंसारी, समीद अंसारी, तबारक अंसारी, मो. जमील, नौशाद आलम, मनौव्वर अंसारी, मो. मुस्लिम, मो सज्जाद आलम, मौलाना ज्याउल हक,जसीम अंसारी, मो.सनाउल्लाह इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आईसीटी इंस्ट्रक्टर के पद पर चयनित सोनू रजा को सोसायटी ने दी बधाई
