लोहरदगा। जनजातीय कार्य मंत्रालय अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत वृहद शैक्षणिक विकास परिषद, द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा लोहरदगा की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली तीनों छात्राओं स्वाति कुजूर, ललिता कुमारी और किरण तिर्की को विभागीय मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा मोरहाबादी रांची स्थित रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. विभागीय मंत्री ने कहा की झारखण्ड को गर्व है. ऐसी आदिवासी बेटियों से जिन्होंने अपने स्वयं अध्यापन कर इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। सम्मान समारोह में विभागीय सचिव के श्रीनिवासन, आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा, सभी जिलों से आए परियोजना निदेशक, आईटीडीए, सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारी एवं कई गणमान्य पदाधिकारी गण मौजूद थे. इस कार्यक्रम मे अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा सह आईटीडीए प्रभारी अरविन्द कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी लोहरदगा के नारायण राम भी शामिल थे. इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अमृता मिश्रा को भी विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण के निर्माण हेतु मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले एकलव्य विद्यालय के इन तीनों छात्राओं को जिला समाहरणालय में भी गत दिन डीसी बाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा सम्मानित किया गया था. ज्ञातव्य हो कि जेईई मेंस की परीक्षा पास करने वाली ये तीनों ही छात्राएं अनुसूचित जनजाति की है और इनके पिता एक सामान्य किसान है. बिना किसी बाह्य कोचिंग के ही विद्यालय के मार्गदर्शन में छात्राओं ने ये सफलता अर्जित की है।ये तीनों ही छात्राएं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिश्रम और विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, विद्यालय प्रबंधन के सहयोग को देती हैं।
एकलव्य विद्यालय कुजरा की प्रभारी अमृता मिश्रा हुई सम्मानित
