लोहरदगा। कठिन परिश्रम और मेहनत के बदौलत हर उस मुकाम को छुआ जा सकता है, जिस मुकाम को हासिल करने के लिए लोग लगन से मेहनत करते हैं. इस बात को साफ कर दी है लोहरदगा की बेटी शुभांगी दत्ता ने. शुभांगी दत्ता लोहरदगा पावरगंज चौक निवासी मलय दत्ता व तनुजा दत्ता की बेटी है. वर्तमान समय में शुभांगी दुर्गापुर स्थित डीपीएस की छात्रा है. जिसने कॉमर्स की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल सहित अपने माता-पिता व लोहरदगा जिले का नाम रोशन किया है. शुभांगी से बातचीत के दौरान उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सीए की पढ़ाई करना चाहती है. शुभांगी शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में बेहतर करते आई है. शुभांगी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा विजय गोपाल दत्ता, दादी सहित अपने गुरुजनों को दी है. उनके बेहतर परिणाम पर घर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगो में खुशी देखी जा रही है.
कॉमर्स में 94 प्रतिशत अंक लाकर शुभांगी दत्ता ने जिले का नाम किया रौशन
