लोहरदगा। झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति के संयोजक नलिन सोरेन की अध्यक्षता में लोहरदगा जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों व निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक परिसदन लोहरदगा में हुई। बैठक में मुख्य रूप से सभी विभागों में आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिये मानव बल की नियुक्ति व निजी कंपनियों व एकल किसी भी संस्था द्वारा नियुक्ति किये जाने में कुल सीट का 75 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय लोगों को दिये जाने के लिए बनाये गये झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 पर विशेष रूप से चर्चा हुई और इसे आवश्यक रूप में लागू करने के निर्देश दिये गये। मौके पर समिति के संयोजक ने कहा कि झारखण्ड राज्य में बेरोजगार युवक-युवतियों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में सरकार ने स्थानीय युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का निर्णय लेते हुए अधिनियम व नियमावली बनाया है। स्थानीय को काम देना ही प्राथमिकता है। सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. इस अधिनियम व नियमवाली के लागू होने से यहां के युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा। सभी नियोक्ता कंपनियां अपना रजिस्ट्रेशन 22 मई तक करा लें। साथ ही स्थानीयता से संबंधित वेरीफिकेशन का भी कार्य कर लें। स्थानीयता का प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, उपायुक्त स्तर से ही जारी होने पर मान्य होगा। स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाए। अगर सभी पदाधिकारी इस अधिनियम व नियमावली को लागू कराने में अपना तन-मन लगाते हैं तो राज्य विकास की राह पर खड़ा होगा।
सभी विभागों की हुई समीक्षा
माननीय संयोजक द्वारा विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग से कार्यरत मानव बल के संबंध में पृच्छा किये जाने के उपरांत सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन, लोहरदगा द्वारा जिला सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम, जीएनएम व चतुर्थवर्गीय कर्मी, पीएचईडी विभाग में आउटसोर्स से कार्यरत ब्लॉक कोर्डिनेटर, मंडल कारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर व वाहन चालक, डेयरी विभाग में कार्यरत दो कर्मियों, हिंडाल्को में कार्यरत कर्मी, विद्युत प्रमण्डल लोहरदगा में कार्यरत कर्मी, खनन विभाग लोहरदगा में कार्यरत कर्मी, निजी संस्थाओं मेडिकेयर व निर्वाचन में कार्यरत कर्मी, रिलायंस ट्रेंड्स में कार्यरत कर्मियों की जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई। बैठक में नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा भी सभी पदाधिकारियों को झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, एसडीओ अरविंद कुमार लाल समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति के संयोजक ने जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक
