लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू बांध टोली में जलालुद्दीन अंसारी के पुत्र मुस्ताक अंसारी तथा स्वर्गीय रहमत अंसारी के पुत्र जाकीर अंसारी के घर में आग लग गई। बताया जाता है अगलगी के समय घर मे ताला लगा हुआ था। आग लगने से कच्चा खपरेल मकान पूरी तरह से जल गया। इससे घर में रखे गोदरेज, फ्रिज, कपड़ा, बिछावन सहित खाद्यान सामग्री के अलावे घर में रखे कुछ नगद राशि भी जल कर राख हो गए। मकान जलने से लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है। अगलगी से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा, पंचायत मुखिया राजश्री उरांव एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ एवं अग्निशामक टीम पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने आग को फैलने से बचा लिया था। मामले पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा कि मुस्ताक अंसारी के घर में आग लगी है, आग कैसे लगी जिसका अनुसंधान थाना द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित को रहने की व्यवस्था बगल के घर में की जा रही है वही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया भी जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की आग सॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
अगलगी से गरीब का आशियाना जलकर राख, पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान
