लोहरदगा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने बताया कि इस बार कुल 144 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 11 विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है, जिनमें आकांक्षा शर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर का गौरव प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त प्रिंस राज 96 प्रतिशत, संजना कुमारी 94.6 प्रतिशत, आयशा आलम 94.4 प्रतिशत, रोशन कुमार 93 प्रतिशत, शोएब अख्तर 91 प्रतिशत, दिव्या कुमारी 90.8 प्रतिशत, नाज़नीन कैसर 90.6 प्रतिशत, अनन्या कुमारी एवं दिव्या श्रुति सिंहा 90.6 प्रतिशत, रश्मि कुमारी एवं अंशुमन प्रियदर्शी 90.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराने में कामयाब रहे। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, प्रबंधक अजातशत्रु, शिक्षण मार्गदर्शिका जान्हवी सिंह, प्राचार्य एसके झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जीटीपीएस के छात्रों ने सीबीएसई 10वी बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया : एसके झा
