सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से लोहरदगा से रांची मेमू ट्रेन में पांच बोगी बढ़ाने की बात को मिली मंजूरी

लोहरदगा। लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा की जनता के रेलयात्रा को सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। कुछ दिनों से लगातार लोहरदगा से रांची मेमू ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है. इसे लेकर कोच बढ़ाने की बात रेलवे से की. जिसमें रेलवे प्रबंधक ने चार कोच जल्द और जोड़ने की बात कही है। जिससे की यात्रा सुलभ और आसान हो पाएगी। साथ ही संसदीय क्षेत्र की जनता को रेल सुविधा ज्यादा से ज्यादा सुलभ हो इसे लेकर रेलमार्ग में निर्माण से बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं इसके अंतगर्त लोहरदगा, नगजुआ, टांगरबंसली, पिस्का में पटरियों को बढ़ाया जा रहा है, साथ आम जनता के लिए रिजर्वेशन टिकट सरल तरिके से उपलब्ध हो, विधुत व्यवस्था, जल वयवस्था, सेड का निर्माण, राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा स्टेशन पर रूके इसे लेकर विभाग संबंधित सभी मापदंडों के अनुरूप कार्य तेजी से कर रही है. जैसे आयरन ब्रीज, नये प्लेटफार्म का निर्माण, शेड, प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय लोहरदगा स्टेशन पर कर रही है। स्टेशन की सफाई, विधुतीकरण व पौधारोपण सजाया गया है। जिससे यात्री को अच्छी, सुरक्षित एवं स्वच्छतायुक्त वातावरण मिल सके। सुदर्शन भगत ने कहा की जनता के लिए यात्रा को सुगम और उत्तम व्यवस्था सहित किस प्रकार से बहाल हो इसे लेकर लगातार विभाग और रेल मंत्रालय के मंत्री से मिलकर अवगत कराते रहे हैं। लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेन लोहरदगा की लाइफ लाइन जैसी है. यात्रा भी व्यवस्थित तरीके से हो इसे लेकर और चार कोच बढ़ेगी। साथ ही कहा कुछ दिनों अंदर ही टोरी से चंदवा स्टेशन के बीच हो रही निर्माण कार्य एवं सुविधाओं का अवलोकन दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधक और उनकी तकनीकी व अन्य कर्मचारियों के साथ करेंगे। जिससे कि और जितनी भी कमियां है उसकी सुधार व निर्माण कराया जा सके। सांसद ने कहा कि मैं किसानों के फसलों को जिले व राज्य से बाहर ज्यादा मुनाफा मिले. उसमें रेलवे का योगदान भी ज्यादा से ज्यादा मिले उसे लेकर लगातार प्रयासरत हैं।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *