लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि लोहरदगा जिला का 40वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 2023 धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसमें पद्श्री मुकुंद नायक और मधु मंसूरी हंसमुख द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत अपराह्न 3 बजे गणेश वंदना से होगी। 3.30 बजे अपराह्न से 4.30 बजे अपराह्न तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 4.30 बजे अपराह्न से 4.45 बजे अपराह्न तक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 4.45 बजे से 5 बजे अपराह्न तक खेल प्रतियोगिता से जीत कर आये विजेता व उप विजेता टीमों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। 5.15 बजे अपराह्न से 8 बजे अपराह्न तक दोनों पद्श्री कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कार्यक्रम में पलाश, हैण्डलूम, सिलाई-कढ़ाई, स्थानीय व्यंजन, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट, स्टुडेंट द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि स्टॉल में जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूह और छात्र-छात्राओं द्वारा किसी इनोवेटिव आइडिया पर बेस्ड स्टॉल लगाया जाय। इसे स्टार्ट फेयर का नाम दिया जाए। इन उत्पादों की खरीदारी भी लोग कर सकें। जो सबसे बढ़िया इनोवेटिव आइडिया पर स्टॉल लगाने वाले छात्र, छात्रा को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें सरकारी विद्यालयों व कल्याण विभाग अंतर्गत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ले डीसी ने की बैठक
