लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पखन टोली धुमकुड़िया भवन में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा प्रार्थना सभा के संरक्षक अरविंद उरांव की अध्यक्षता में वर वधू आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पखन टोली के ग्रामीणों सहित जन प्रतिनिधि राधा तिर्की ने शादी आशीर्वाद समरोह में उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि साल में वर वधू का आशीर्वाद समरोह का आयोजन प्रखंड स्तरीय राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा कई वर्षो से किया जाता है इस में वैसे युवक युवती का शादी किया जाता है जो निर्धन है और शादी करने में असमर्थ हो वैसे लोगो को प्रखंड स्तरीय प्रार्थना सभा में आवेदन देते है तो पखन टोली धुमकुडिया में आदिवासी रीति रिवाज के साथ वर वधू का शादी करा कर आशीर्वाद दिया जाता है और सभी खर्च सामाजिक स्तर से उठाया जाता है। जिसके तहत चांदनी उरांव एवं राजेश उरांव ने आवेदन दिया की हम लोग गरीब है और राजी प्रार्थना सभा से शादी कराने की अपील किया था जिसपर दोनो तरफ से अभिभावक तथा गांव की उपस्थिति में शादी कराया जाता है यह कार्य पुण्य का है। इस तरह के कार्य करने पर हमेशा सहयोग किया जायेगा।
राजी पड़हा प्राथना सभा ने कराया गरीब युवक- युवती का विवाह
