लोहरदगा। लोहरदगा जिला अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्हा में अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर हमारा नर्स हमारा भविष्य थीम के साथ अस्पताल के नर्स तथा चिकित्सकों के द्वारा केक काट कर नर्स डे मनाया गया। तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए निस्वार्थ भाव से कार्य करने हेतु संकल्प भी लिया गया। साथ ही अच्छे कार्य करने पर सराहना भी किया गया। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिव्या निशि द्वारा बताया गया कि 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है। आज के समय में सभी नर्स चिकित्सा के क्षेत्र में अपना बेहतर चिकित्सा सेवा दे रही हैं। जो सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य है। मौके पर जिला से आई डॉ रजनी लकड़ा ने सभी नर्स व डॉक्टर को नर्स डे का बधाई देते हुए बेहतर कार्य के लिए सराहना की। मौके पर दिव्या किरण, जेनिट सुरीन, सुनीता कुमारी, प्रमिला एक्का, सुमन कुमारी, जानकी कुमारी, अनिमा मिंज, नौमी खाखा, सुषमा कुमारी सहित सभी नर्स मौजूद थी।