लोहरदगा। किस्को मुख्य पथ पर ओयना टोंगरी के निकट स्थित कुरैश फ्यूल सेंटर परिसर में शुक्रवार को मुस्कान वाहन सर्विसिंग वासिंग सेंटर का उद्घाटन कुरैश फ्यूल सेंटर के संचालक हाजी अफसर कुरैशी व पावरगंज मस्जिद के इमाम हाफिज शफीक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर कुरैश फ्यूल सेंटर के संचालक हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि कुरैश फ्यूल सेंटर पर सभी प्रकार के वाहनों को तेल के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं देने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत पेट्रोल पंप परिसर में मुस्कान वाहन सर्विसिंग वासिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है। जहां सभी प्रकार के वाहनों के पोलूशन की जांच सहित सर्विसिंग और वाशिंग हवा और पानी की सुविधा भी उपलब्ध की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मनुष्य की सेहत के साथ-साथ वाहनों की सेहत का भी सही होना बहुत जरूरी है। इसलिए कुरैश फ्यूल सेंटर पर सभी प्रकार के वाहनों की वाशिंग और सर्विसिंग सहित अन्य सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उचित दर पर दी जा रही हैं। वही पावरगंज मस्जिद के इमाम हाफिज शफीक ने कहा कि शहरी क्षेत्र से सटे होने के बावजूद ओयना टोंगरी ग्रामीण क्षेत्र में आता है जहां इस प्रकार की सुविधाओं का अभाव था। कुरैश फ्यूल सेंटर के संचालक द्वारा इस प्रकार की वाशिंग और सर्विसिंग सेंटर की शुरुआत करके इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने की कोशिश की गई है जो कि सराहनीय है इलाके के लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। मौके पर हाजी शमशेर कुरैशी, आजाद कुरैशी, एजाज कुरैशी, शादाब कुरैशी जफर इमाम, नेहाल कुरैशी मुन्ना कुरैशी, मोहिबुल्लाह अंसारी, मीना कुमारी, कुद्दूस संसारी , शाहिल खान,फरहान अंसारी, नाहिद इकबाल, सोहराब खलीफा,राम प्रसाद सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
मुस्कान वाहन सर्विसिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन
