लोहरदगा। जिला प्रशासन द्वारा 17 मई लोहरदगा स्थापना दिवस के अवसर पर चार दिवसीय 14,15,16 और 17 को ललित नारायण स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे से बालक एवं बालिका दोनों ही ग्रुप के एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में एक 100 मीटर 200 मीटर और 1600 मीटर बालक एवं बालिकाओं का दौड़ कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 14 मई को 16 साल से ऊपर बालक एवं बालिकाओं का 1600 मीटर रेस का दौड़ होगा। 15 मई को 14 साल से अंदर के प्रतिभागियों का 100 मीटर तथा 200 मीटर रेस का दौड़ होगा। 16 मई को 14 से 16 साल के बीच के प्रतिभागियों का एक 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़ होगा। इन तीनों दिन में जो प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए होगा उनका 17 मई को लोहरदगा स्थापना दिवस के अवसर दौड़ होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निशुल्क एंट्री होगी तथा पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट और जिला स्तरीय सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत जाएगा। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 15 बालक वा 15 बालिकाओं को जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा एथलेटिक्स खेल की दिशा में टेक्निकल व्यवस्था के साथ खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने तथा प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षक विनय उरांव से संपर्क किया जा सकता हैं।
जिला स्थापना दिवस को ले चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
