लोहरदगा। जिला स्थापना के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नदिया प्लस टू हिन्दू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में प्रारंभ हुआ। आज अंडर-14 बालक वर्ग में लोहरदगा स्पोर्ट्स सेंटर और संत जेवियर विद्यालय, डोरंडा, रांची के बीच मैच खेला गया। मैच की शुरुआत उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मैच में लोहरदगा की टीम ने रांची की टीम को 5-0 से हरा दिया। लोहरदगा की ओर से पूरन मरांडी ने तीन, अश्विन ने एक और नवनीत ने एक गोल किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, खेल सहायक समेत दोनों टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे।
लोहरदगा की टीम ने रांची की टीम को 5-0 से हराया
