लोहरदगा अंचल कार्यालय लोहरदगा में कार्यरत अजीत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की धर्मपत्नी अनिता देवी (अँचल कर्मी) जो कि पिछले कुछ महीने पहले रोड एक्सीडेंट में हेड इन्ज्ययूरी होने के कारण दो बार ऑपरेशन होने के बावजूद आज अनीता देवी का निधन हो गया. इनके अकास्मिक निधन पर सामाजिक विचार मंच शोक व्यक्त करती है एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है, तथा इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है और भगवान से इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालो को धैर्य प्रदान करें. इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह, सागर वर्मा, संदीप भगत, रिंकू महेंद्रु, प्रमोद वर्मा, एजाज मलिक, राजेश वर्मा, राजेश कुमार उर्फ चुँदन, अजय पंकज, पँकज टोप्पो, कमल केशरी, सत्येंद्र शर्मा, सुबोध साहू, राजू यादव, पवन शराफ, सँतोष केरकेट्टा, पवन सोनी, रोहित साहू, रंजन सिंह, तापस कुमार राय, मोनू सराफ, विकास गुप्ता, दिगम्बर साहू, ज्ञानप्रकाश साहू, मोहम्मद अमानुल्लाह, राजेश कुमार महतो, मोहम्मद मिंटू, ब्रज सिंह, जुम्मन रजा, संजय विश्वकर्मा, रिपुसूदन साहू, विक्रम कुमार, सोहन साहू, मोहम्मद बबलू, सँजीव शर्मा, एन कुजुर, मनोज गुप्ता, विनोद सिंह, राहुल कुमार, गोपाल गोयल, छोटू वर्मा, रोहित प्रजापति, प्रेम किशोर प्रजापति, राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र भगत, रिँकू वर्मा, रामगति प्रसाद गुप्ता, पवन सोनी, उदय दता, कैलाश दसोंधी, राकेश राय, रमेश कुँवर, अभिषेक मिश्रा, अनिल साहू, शंकर साहू, अनिल वर्मा, राजकुमार यादव, चंदन सिंह, नरेंद्र दसोंधी, सुरेश ठाकुर, राहुल कुमार साहू, रोहित दसोंधी, कमलेश उरांव, गुडुस गुप्ता आदि शामिल है.