लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में विकास समन्वय की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। सर्वप्रथम मनरेगा योजनाओं की समीक्षा हुई जिसमें मानव दिवस सृजन में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना 2023-24 का प्रत्येक दिना अनुश्रवण का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना में छूटे हुए प्रखण्डों को योजना पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय और जियो टैग करने का निर्देश दिया गया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत खेल मैदान में चेंजिंग रूप का निर्माण 10 दिनों के अदर कराये जाने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत प्रत्येक प्रखण्ड में टीसीबी व फील्ड बण्ड के 500-500 साईट चिन्हित करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। जलछाजन योजना और मानव दिवस सृजन की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में द्वितीय क़िस्त की राशि भुगतान का अंतर कम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राजस्व अंतर्गत दाखिल खारिज की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त जिला में भूमि अधिग्रहण के मामलों की भी समीक्षा की गई और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। समाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्थिति, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, कौशल विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत मरम्मति किये गये चापकलों की स्थिति, जल नल योजना की स्थिति, लघु सिंचाई प्रमण्डल अंतर्गत पूर्ण किये गये चेकडैम की स्थिति, कृषि विभाग अंतर्गत सूक्षम टपक सिंचाई योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी प्रखण्डों सौ-सौ हेक्टेयर की भूमि लघु सिंचाई योजना के लिए चिन्हित किये जाने का निर्देश दिये गये। साथ ही जहां चेकडैम व अमृत सरोवर की योजना है वहां भी सूक्ष्म टपक सिंचाई की योजना से किसानों को अच्छादित किये जाने का निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग अंतर्गत पीएमईजीपी योजना के आवेदनों को स्वीकृत किये जाने का निदेश अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया गया। मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत जिन पंजीकृत किसानों का केवाईसी पूर्ण नहीं हो पाया है उनका केवाईसी पूर्ण कराने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस निमित्त कैंप आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, इस कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया। अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गई और सभी को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला योजना अंतर्गत योजनाओं, मत्स्य विभाग की योजनाओं, गव्य विकास की भी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्व्यक प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य उपस्थित थे.
विकास समन्वय की बैठक में डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए कई जरुरी निर्देश
