लोहरदगा। जिला प्रशासन के तरफ से चल रहे तीन टीमों के बीच सीरीज में आज का मैच पेशरार इलेवन और लोहरदगा इलेवन के बीच हुआ, जिसमें पेशरार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी लोहरदगा की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाया. लोहरदगा की टीम के तरफ से शमशाद ने शानदार 134 रन बनाए तथा प्रियदर्शी ने 25 रन बनाए। पेशरार इलेवन के तरफ से बोलिंग में शिवम ने चार विकेट अभिमन्यु ने 2 विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी पेशरार इलेवन की टीम 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। पेशरार इलेवन की टीम के तरफ से अभिमन्यु ने 30 तथा तौहीद ने 20 रन बनाए. लोहरदगा इलेवन के तरफ से बोलिंग में अभय ने 3 विकेट लिए। इस मैच को बड़ी आसानी से लोहरदगा इलेवन की टीम ने 125 रन से जीत लिया। आज के इस मैच में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक रॉय भी उपस्थित थे और दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी इस तरह की प्लेटफार्म का फायदा उठाइए और लगातार अच्छा खेलिए। अपना और अपने माता-पिता का नाम रौशन कीजिए। जिला प्रशासन को भी लगातार इस तरह का मैच को ऑर्गेनाइज करने के लिए आलोक रॉय ने बधाई दी। कल का मैच कुडू इलेवन और पेशरार इलेवन के बीच होगा। इस मैच में लोहरदगा टीम के खिलाड़ी शमशाद को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
लोहरदगा इलेवन की टीम ने 125 रनो से जीत मैच
