सेन्हा। सेन्हा थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थानीय पुलिस के द्वारा चलाया गया। जांच के दौरान पांच मोटरसाइकिल को जप्त कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया. बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र में लगतार वाहन जांच के उपरांत भी मोटरसाइकिल चालक लापरवाही दिखाते हुए परिवहन नियम उलंघन करने पर कोई कसर नही छोड़ रहा है। वाहन जांच के दौरान विशेष कर ट्रिपल सवार, हेलमेट लाइसेंस सहित वाहन संबंधित कागजात की जांच किया गया। जांच में कागजात एवं हेलमेट त्रुटि पाए जाने तथा परिवहन नियम का उलंघन करते हुए पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। और सभी वाहन चालक के विरुद्ध कारवाई भी किया जाएगा. वाहन जांच के क्रम में एसआई शर्मा भगत शस्त्र बल के सहयोग से परिवहन नियम उलंघन करते बाइक को जप्त कर चालक को चेतवनी भी दिया. साथ ही जप्त सभी वाहन के विरुद्ध परिवहन नियम संगत कारवाई हेतु संबंधित विभाग को सूचनार्थ किया गया।
वाहन जांच के दौरान पांच मोटरसाइकिल जप्त
