सेन्हा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख फुलझरी उराँव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत समिति से 15वें वित योजन के तहत योजना विभिन्न पंचायत में चयनीति कर शुरू करने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही योजना का अभिलेख खोल कर अनुमोदन किया गया है। और प्रखंड क्षेत्र में 11 पंचायत में 14 पंचायत समिति सदस्य है सभी को प्रथम बार में अपने क्षेत्र से एक योजना चयन किया जाएगा. कहा गया कि प्राथमिकता के साथ सभी ग्रामसभा कर के योजना चयनीति करें और अगर दे दिए है तो अभिलेख खोल कर योजना का अनुमोदन एवं स्वीकृति दिलाया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा की राशि जीतना प्राप्त है उसी अनुसार छोटी छोटी योजना लिया जाएगा। जो जन हित की योजना होगा। कार्यकारी समिती की बैठक में चयनित योजना में कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर प्रमुख फूलझरी उराँव, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, त्रिवेनी भगत, सफरुद्दीन अंसारी, पॉल पन्ना, लक्ष्मी देवी, पूनम उरांव आदि उपस्थित थे।
15 वें वित्त योजना से सभी पंचायत में मिलेगा लाभ
