लोहरदगा। जिला प्रशासन लोहरदगा के तत्वधान में पुलिस, आर्मी, एथलेटिक रिक्रूटमेंट सेंटर द्वारा जिला के ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल में अंडर 14 एज ग्रुप के 100 मीटर, 200 मीटर रेस और लॉन्ग जंप की प्रतियोगिताएं हुई। इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए और खेल में अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया। मौके पर पुलिस, आर्मी, एथलेटिक रिक्रूटमेंट सेंटर के प्रशिक्षक विनय उरांव ने खिलाड़ियों को बतलाया की वर्तमान में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के पहल से जिला में विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों की सुविधा हेतु लगभग सभी ब्लॉक में सभी तरह के पुस्तकों की सुविधा के साथ स्वाध्याय हेतु लाइब्रेरी तथा जिले में क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक तथा कुश्ती में निशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति किए हैं। इस पहल से जिला के सभी वर्गों के विद्यार्थी तथा खिलाड़ी बहुत ही लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया की दिनांक 16 मई दिन मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से अंडर 16 एज ग्रुप के बालक एवं बालिकाओं का 100 मीटर, 200 मीटर और लॉन्ग जंप की प्रतियोगिता होगी। मौके पर खेल सहयोगी के रूप पर शुभम सहदेव, संत स्तानिस्लास हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक रोशन मुंडा, जिला कुश्ती के प्रशिक्षक महादेव महली, कस्तूरबा गांधी मध्य विद्यालय के खेल प्रशिकाशाएं, निलेश कुमार तमेड़ा, मंजय उरांव, कुंदन साहू, सीता साहू, सविता कुमारी, लक्ष्मण उरांव, निशांत उरांव विकास महतो, सविता कुमारी, संदीप कुमार साहू, पवन महली आदि खिलाड़ीगण मौजूद थे।
चार दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुई
