लोहरदगा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत के पिता स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी स्वर्गीय गंधर्व भगत की 15 वीं पुण्यतिथि श्री भगत के आवासीय परिसर में मनाई गई। सबसे पहले पुरोहित परमानंद मिश्र द्वारा पूजा हवन का कार्यक्रम किया गया. तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने आवासीय परिसर में स्थित स्वर्गीय गंधर्व भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वर्गीय गंधर्व भगत सामाजिक कार्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था. जिनका अधिवेशन रामगढ़ में आयोजित किया गया था. स्वर्गीय गंधर्व भगत अपने सहपाठियों के साथ साइकिल से अधिवेशन में भाग लिए थे. मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में स्वर्गीय गंधर्व भगत के जेष्ठ पुत्र दुर्गा भगत, कनिष्ठ पुत्र सुखदेव भगत, पुत्रवधू चंद्रपति भगत, पुत्रवधू अनुपमा भगत, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ सहित अन्य शामिल थे.
स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी स्व गंधर्व भगत की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई
