लोहरदगा। गुरुकुल शांति आश्रम में विधायक मद से निर्मित एक हॉल का उदघाटन सोमवार को संयुक्त रूप मंत्री के पुत्र रोहित उरांव व विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, शिक्षाविद् एलआर सैनी, डॉ कुंजदेव मनीषी, समाजसेवी सुनील गुप्ता, शरचचंद्र आर्य की उपस्थिति में फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर किया गया।
गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में विधायक मद से निर्मित भवन का हुआ उदघाटन
