कैरो। कैरो प्रखण्ड के उतका बाजार टांड़ के बगल में मिंज एलिक्ट्रिक्स दुकान का उद्घाटन कैरो प्रखण्ड उपप्रमुख मधुलिका रानी ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली के सामान की दुकानें बहुत कम है इस दुकान के खुलने से क्षेत्र के लोगो को बिजली के सामान आसानी से मिल जाएगा. लोगों को दूर दराज भटकना नही पड़ेगा। आज के युवा पढ़ लिखकर अपना रोजगार कर रहें है ये एक अच्छी पहल है. अपना व्यवसाय करें और जीवन मे सफल बने।दुकान के संचालक बॉयज मिंज ने कहा कि मिंज एलिक्ट्रिक्स की दुकान में वायरिंग के सामान, बिजली के सामान तार, बल्ब, पंखा, आयरन समेत अभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह उपप्रमुख के प्रतिनिधि शरत कुमार विद्यार्थी, रणधीर कुमार सिंह, अख्तर अंसारी, जमील अख्तर, इडेन मिंज, रामप्रसाद पाल आदि उपस्थित थे।
मिंज इलेक्ट्रिक दुकान का हुआ उद्घाटन
