लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर मे लगातार 48वें सप्ताह रविवार को सुबह 7:30 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया. सेवा निर्मित प्रधान सहायक लोहरदगा नगर पार्षद सह समाजसेवी गोपाल सिंह एवं जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए. सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं वीर शहीद जवान अमर रहे का नारा लगाते हुए नमन किए. आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 31 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं इलाज कराकर लाभान्वित हुए. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने समाजसेवी श्री गोपाल सिंह एवं डॉ कुमुद अग्रवाल को गुलाब पुष्प देकर अभिवादन किए. गोपाल सिंह ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इनकी जितनी भी सेवा की जाए कम ही है. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल व शशि भूषण सिंह ने कहा कि 1 जून 2022 से यह चल रहे प्रत्येक सप्ताह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में काफी लोग चेकअप करा कर लाभान्वित हो रहे हैं. कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है. आज लोगों ने शुगर, बी.पी, ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए, डॉ कुमुद अग्रवाल से शुगर, बुखार, सर्दी, खांसी, दर्द, हार्ड एवं हाइड्रोसील आदि का चेकप कराते हुए डॉक्टर कुमुद अग्रवाल से परामर्श भी लिए और कहा की प्रत्येक रविवार को यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार चलते रहेंगे. आज शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, गोपाल सिंह, अवधेश मित्तल, शशि भूषण सिंह, सुबोध प्रसाद महतो, सुगंधा देवी, पूनम देवी, रीना देवी, गंगोत्री देवी, गोपाल वर्मा, मोती लाल अग्रवाल, शिमला देवी, नीलम देवी, मीरा सिंह, आरती देवी, अंजली सर्राफ, हर्षित सोनी, उदय कुमार कास्यंकार, अनूप कुमार, रमेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, पप्पू कुमार अग्रवाल, मीरा देवी, अनीता देवी आदि अन्यउपस्थित थे.
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लोगों को पहुंच रहा फायदा : दीपक
