लोहरदगा। कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर जनाक्रोश उबाल पर है। एक तरफ प्रचंड गर्मी से आम आदमी परेशान है। दुसरी तरफ बिजली में कटौती नागरिकों के बेचैनी को बढ़ा रहा है। यूं तो कुड़ू में जलापूर्ति ठप्प है, लेकिन जिन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था अपना लिया है उन्हें भी बिजली कटौती के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. जनाक्रोश का आलम यह है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को प्रतीकात्मक विरोधस्वरुप फुलों का माला पहनाया गया। इस दरम्यान आजसू नेत्री नीरु शांति भगत, आजसू केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव, जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र कुड़ू गंगोत्री देवी, कुड़ू मुखिया सुषमा देवी, प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, पंचायत समिति सदस्य पुनम देवी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहीं। विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा यह जानकारी दी गई कि ग्रिड को बहुत कम मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। विभागीय अभियंता ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि अगर विभाग उचित मात्रा में विद्युत आपूर्ति नहीं करता है तो हम सब किंकर्तव्यविमूढ़ हैं। आम नागरिक को यह भी भय सता रहा है कि जून माह से बिजली महंगी होने की संभावना है। लेकिन जून माह में भी नियमित बिजली की संभावना क्षीण है।
बिजली कटौती को लेकर कुड़ू में जनाक्रोश
