बिजली की आँख मिचौनी को ले कनीय अभियंता को पहनाया गया फूलों का हार

लोहरदगा। बिजली की लचर व्यवस्था और इससे आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए कुड़ु पूर्वी जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी और आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव के नेतृत्व में लोगों ने कनीय अभियंता लोहरदगा से भेंट किया और उन्हें इस परेशानी को लेकर उन्हें फूलों का हार पहनाया। इस अवसर पर लोहरदगा विधानसभा के पूर्व राजग प्रत्याशी निरु शांति भगत ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को बिजली जैसी उनके जीवन की मूलभूत आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रही है तो फिर और क्या करेगी। इस भीषण गर्मी में बिजली का ना होना लोगों के लिए एक अभिशाप की भाँति है और इसके अभाव में लोगों को कितना कष्ट हो रहा है इसका थोड़ा भी अनुमान भी विद्युत विभाग के लोगों को नहीं है। लोगों ने उनको विद्युत की घोर कमी से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाते हुए उनसे इसमें सुधार करने को बोला गया। इस पर उनके द्वारा राज्य से कम विद्युत आपूर्ति होने की लाचारी की बात बतलाई गई तो इसको लेकर लाल गुड्डू नाथ शाहदेव ने विद्युत विभाग के जीएम से बात किया। इस पर उनके और कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि जरूरत से कम मेगा वाट बिजली प्राप्ति होने की वजह से लोहरदगा जिला के सभी इलाकों में बिजली की अभी लचर व्यवस्था बनी हुई. जिसके कारण हम संपूर्ण लोहरदगा में बिजली लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहे, जितना हमें मेगावाट बिजली चाहिए उतना नहीं मिलने के कारण काट काट के बिजली देना पड़ रहा है। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अट्ठारह सौ बीस घंटे बिजली देने का कार्य किया जाएगा। इस भेंटवार्ता में लोहरदगा विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी और जिला की आजसू प्रभारी निरुशांति भगत, कुडू पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव जिला परिषद प्रतिनिधि गुड्डू लाल नाथ शहदेव, कुड़ु प्रमुख मुन्नी देवी, कुड़ु पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, कुडू पंचायत के मुखिया सुषमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *