लोहरदगा। सदर प्रखंड स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 में भी बच्चों ने इस बार भी स्कूल एवं सभी शिक्षकों को गौरवान्वित किया है. विद्यालय का रिजल्ट देख कर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. तब जब इस सत्र में भी सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहां विद्यालय की छात्रा प्रेरणा कुमारी 88.80 पर्सेंट के साथ विद्यालय की टॉपर बनी। वही आफरीन प्रवीण ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मुस्कान कुमारी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं विद्यालय के अन्य सभी छात्रों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर विद्यालय की सचिव बिंदु तिवारी ने बच्चों को बधाइयां दी। वही विद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी एवं सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को फोन कर उन्हें इस कामयाबी के लिए बधाइयां दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
एसएस पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
