लोहरदगा। झारखंड हाई कोर्ट के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के लिए जिला अधिवक्ता संघ लोहरदगा के अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार पुजारी और महासचिव लाल दीपक कुमार कल 24.5.2023 को अपराह्न 1.30 बजे रांची प्रस्थान करेंगे. उक्त निमंत्रण झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा प्रेषित की गई है. ज्ञात हो कि सम्पूर्ण भारत के उच्च न्यायालय में पहला अत्याधुनिक का बड़ा हाई कोर्ट का निर्माण रांची में की गयी है. सरकार का यह सराहनीय कदम है.जिसे झारखंड का मान बढ़ाया है. उक्त उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, चीफ जस्टिस ऑफ़ इण्डिया धनंजय यशवंत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस, भारत सरकार के बिधि मंत्री अर्जुन मेघवाल, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगी.
हाई कोर्ट का निर्माण रांची में होना सरकार का यह सराहनीय कदम
