लोहरदगा। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से लोहरदगा जिले के लोहरदगा प्रखंड के भटखिजरी पंचायत के मुनदो ग्राम में जिले में चल रहे न्याय की शुरुआत कार्यक्रम अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम पर किशोरियों एवं ग्रामीणों के बीच रैली एवं शपथ ग्रहण कराया गया. जिसमें संस्थान के फील्ड फैसिलिटेटर द्रोपदी कुजूर, नीलम उरांव, सुमंती उरांव, काजल उरांव, पूनम उरांव, प्रमिला उरांव, सहिया-सुमित्रा उरांव, ग्राम प्रधान-, फूलदेव भगत, वार्ड सदस्य एवं भारी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
मूंदो में न्याय की शुरुवात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
