कुड़ु। बाजारटाँड़ में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए वहाँ के लोगों ने कुड़ु पूर्वी जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी और आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुड़ु को एक सड़क निर्माण संबंधी आवेदन सौंपा। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुड़ु के द्वारा वहाँ का निरीक्षण किया गया और आश्वसन दिया गया है कि शीघ्र ही वहाँ सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।इस निरीक्षण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुड़ु, कनीय अभियंता, कुड़ु पूर्वी जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी, आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, पंचायत समिति कुड़ु पुनम देवी, कुड़ु मुखिया सुषमा देवी, रौशन, रामखेलावन राम, संतोष साहू, चीकू, विनय कुमार, मोती लाल, संतोष उर्फ मंगलू सहित अन्य लोग उपस्थित थेसहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बाजार टांड़ कुड़ू में सड़क निर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण
