लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में मौसम के अनुरूप खेती करने तथा फसल बचाव को लेकर कृषक मित्र के साथ सेन्हा प्रखंड सभागार में जगरुक्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि प्रभाग के तत्वधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एन एफ एस एम के अंतर्गत जलवायु लचीलापन और स्मार्ट कृषि विषय पर जगरुक्ता कार्यक्रम चलाया गया। आयोजित कार्यशाला के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनंदन वैद्य ने कृषक मित्रों को एग्रीकल्चर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौसम का बदलाव के साथ अधिक गर्मी पड़ रहा है। ऐसे स्थिति में किसान के द्वारा लगाए गए फसल को काफी नुकसान हो सकता है। तथा जलवायु से क्या प्रभाव पड़ेगा और किस प्रकार बचाव किया जाए सहित कृषि संबन्धी अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जलवायु लचीलापन और स्मार्ट कृषि विषय पर आयोजित हुआ जगरुक्ता कार्यशाला
